गोड्डा : आज दिनांक 15/05/2025 को शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के बैनर तले भालुकबिंधा चाकुलिया में इतिहास में गुमनाम रखे गए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले शहीद सिद्धू – कान्हू के साथ हुल विद्रोह के महानायक चानकु महतो के 169 वां सहादत दिवस पर झारखंड प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने शहीद चानकु महतो के मुर्ति का अनावरण किए। इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे सांसद विद्युत वरण महतो, उड़ीसा के राज्यसभा सांसद ममता मोहंता, पश्चिम बंगाल के सांसद श्रीकांत महतो, समाज के अगुआ शीतल ओहदार, सपन कुमार महतो, सखीचंद महतो, दानिसिंह महतो, हरिशंकर महतो, भुषण महतो, ललित मोहन महतो, मुरलीधर महतो, अमित महतो,मनोज महतो सहित हजारों लोग गवाह बने।