ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा स्व विश्वनाथ बागी का पुण्यतिथि में प्रखण्ड सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न।

पुटकी : आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को पुटकी बस्ती में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा जे. पी. आंदोलन, छात्र संघर्ष वाहिनी, संपूर्ण साक्षरता वाहिनी, असंगठित मजदूर के जन आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, समाजसेवी स्व. विश्वनाथ बागी का छः वीं पुण्यतिथि व ज्ञान विज्ञान समिति के धनबाद प्रखण्ड सम्मेलन ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री बालेश्वर बाउरी के अध्यक्षता में की गई और संचालन ज्ञान विज्ञान समिति के धनबाद के सचिव भोला नाथ राम द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम स्व. विश्वनाथ बागी के तस्वीर पर उपस्थित लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की गई। इसके पश्चात बागी जी जीवन पर संक्षिप्त चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्यरूप से स्व. बागी जी का भाई रामनाथ श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, कंचन मिश्रा तथा मनचासीन में सतीश कुंदन, शिव जी, हेमंत कुमार जायसवाल, रवि सिंह, रविंद्र राणा, काजल देवी, नंदलाल भुइयां, भागीरथ दास आदि मौजूद थे। इसके पश्चात ज्ञान विज्ञान समिति आठवां धनबाद प्रखण्ड सम्मेलन में में ज्ञान विज्ञान समिति के संदर्भ में कहा गया कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के अंतर्गत धनबाद प्रखण्ड का गठन वर्ष 1994 में हुआ। जिसमें धनबाद प्रखण्ड के अग्रणी भूमिका रहा । स्व. विश्वनाथ बागी के नेतृत्व में ज्ञान विज्ञान समिति का विस्तार किया गया। इसके साथ ही साथ धनबाद प्रखण्ड के प्रमुख साथी श्रीराम रजक, नंदलाल भुइयां, भागीरथ दास, बालेश्वर बाउरी तथा कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़, गीत तथा नाटक के माध्यम से फैलाव किया गया। इस कारवां को आगे बढ़ाते हुए धनबाद प्रखण्ड के कई साथी हमने खोया भी है, जैसे – कैलाश शर्मा, इंद्रजीत रजक, दुर्गा विश्वकर्मा, ओम प्रकाश मेहता आदि अगुआ साथी नहीं रहे। आज भी हम गर्व से कह सकते है कि धनबाद प्रखण्ड के साथी सक्रिय रहते हुए इसे आगे बढ़ाया है। इनमें से आज भी कई साथी इसे आगे लेकर जाने का कार्य किया है जिनमें भोला नाथ राम, राजू बाउरी, सरस्वती देवी, मधेश्वर नाथ भगत आदि प्रखण्ड जिला, राज्य व राज्य के बहार भी नेतृत्व करते रहे है।

इसके अलावा भी कई प्रमुख साथियों की भूमिका रही है। संघर्ष एवं रचना पर विश्वाश करने वाला वि. जी. भी. एस. के तहत कोरोना काल में भी शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कई सामाजिक कार्य करते हुए, गरीबों के बीच अनाज वितरण, बैंक टू स्कूल प्रोग्राम, सामुदायिक रसोई जैसे कई प्रमुख कार्य किए। वक्ताओं में के. बी सहाय , अजय बाउरी , श्याम सुंदर पंडित, कैश आलम, राम भगत तांती, मो. रफीक अंसारी व गोपाल रजक आदि ने अपने विचारों को रखे। इसके पश्चात धनबाद प्रखण्ड के नई समिति में अध्यक्ष रामा शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष में शंकर पासवान, सरस्वती देवी, सचिव सुरेश दास, संयुक्त सचिव ललिता देवी, सविता कुमारी, मधेश्वर नाथ भगत, कोषाध्य में चंदा देवी कार्यकारिणी में राजू बाउरी, बालेश्वर बाउरी, भोला नाथ राम, राजा राम पासवान, रफीक अंसारी, ज्योति सिंह, श्याम सुंदर पंडित आदि को रखा गया है। आगे विस्तार कार्यों के अनुरूप किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन प्रहलाद गौर द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम को सफल करने में राज कुमार बाउरी आदि के अलावा सभी समिति के सदस्यों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *