गोविंदपुर : आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को गोविंदपुर प्रखण्ड कार्यालय के अंतर्गत प्रखण्ड साक्षरता कार्यालय में ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के सम्मेलन व पंचायत प्रेरक संघ धनबाद की बैठक एबादूल रहमान के अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन मनोज कुमार महतो द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्यरूप से बी. जी. भी. एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी रवि सिंह, राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल जिले के नेतृत्वकारी साथी में सचिव भोला नाथ राम, संयुक्त सचिव सह पंचायत प्रेरक संघ के अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी मधेश्वर नाथ भगत मौजूद थे। बैठक में प्रेरकों के वर्तमान स्थिति, सक्रिय साथियों के संदर्भ में, ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के सदस्यता, प्रखण्ड सम्मेलन व जिला सम्मेलन को बैठक की गई। इस बैठक के सभी उपस्थित साथियों से उपरोक्त बैठक में चर्चा की गई कि साक्षरता आंदोलन में ज्ञान विज्ञान समिति की अहम भूमिका रही है, सभी पुराने कार्यकर्ता के स्थिति को जानना है उन्हें अपने साथ जोड़ना है, सभी सक्रिय प्रेरकों की बैठक गोल्फ ग्राउंड में 23 जुलाई को जिला स्तर पर प्रेरकों के बकाया मानदेय, समायोजन आदि मुद्दों को लेकर बैठक के पश्चात पद यात्रा करते हुए रणधीर वर्मा चौक तक जाएगी तथा ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्यता, प्रखण्ड सम्मेलन व जिला सम्मेलन को लेकर बैठक की जा रही है, आज गोविंदपुर प्रखण्ड सामने है, सम्मेलन का संचालन करते हुए जिले के संयुक्त सचिव मनोज कुमार महतो द्वारा कहा गया covid काल के पूर्व वर्ष 2019 में प्रखंड सम्मेलन किया गया था, Covid काल के वजह से देर हुई है, आज पांच वर्ष से अधिक समय हो गई, इस बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, वैज्ञानिक चेतना, एकल शिक्षक विद्यालय का सर्वेक्षण, बेस लाइन सर्वेक्षण आदि किया गया है, इस दरम्यान हमारे बीच कई साथी नहीं रहे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी रवि सिंह जी द्वार BGVS के राष्ट्रीय स्तर, व राज्य स्तर तथा जिला के गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डालें। इसके पश्चात नई प्रखण्ड कार्यकारणी में अध्यक्ष एबादुल रहमान, उपाध्यक्ष में नीलम देवी व निमाई कुंभकार, सचिव में मनोज कुमार महतो, संयुक्त सचिव में नर्सिंग महतो, प्रतिमा मंडल, कोषाध्यक्ष – मुस्तकीम अंसारी, सह कोषाध्यक्ष बासुदेव महतो तथा कार्यकारिणी में आसिफ अंसारी, दीपक मंडल, अलीमुद्दीन अंसारी, निमाई चंद्र महतो, अलाउद्दीन अंसारी, माला देवी, वीना कुमारी आदि साथी थे।
राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल द्वारा सभी नई कार्यकारिणी को शुभ कामनाएं देते हुए जिला सम्मेलन 11 अगस्त 2025 को शहीद खुदी राम बोस के शहादत दिवस पर आठवीं जिला सम्मेलन आयोजित है, उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर हिस्सेदारी लेकर सफल करने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष के द्वारा सभी दिवंगत साथियों के लिए एक मिनट के मौन के पश्चात सम्मेलन का समापन किया गया। इसके अलावा संतोष दास, मनोज पंडित व निर्मल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।