धनबाद : आज दिनांक 23/07/2025 (बुधवार) गोल्फ ग्राउंड धनबाद में पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ द्वारा विभिन्न मुद्दों साक्षरता प्रेरकों का बकाया मानदेय का भुगतान, साक्षरता प्रेरकों का अवधि विस्तार कर समायोजन, निर्वाचन कार्यों से हटाए गए प्रेरकों को पुनः बहाल करना, प्रत्येक प्रखण्ड में शिक्षा प्रेरकों को कार्यालय देने आदि मुद्दों को लेकर जिला स्तर पर बैठक व पद यात्रा रणधीर वर्मा चौक, धनबाद तक मो. हकीमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में की गई व संचालन ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ के राज्य सचिव भोला नाथ राम व राज्य कोषाध्यक्ष संजीत कुमार भंडारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेतृत्व कारी साथियों द्वारा कहा गया कि वर्ष 2010 से लगातर 31 मार्च 2018 तक अल्प मानदेय में ईमानदारी पूर्वक हम सभी साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत लोक शिक्षा केंद्र में प्रेरकों ने काम किया है, उसके बाद से कार्यक्रम को आगे बिस्तर किए बगैर ही तत्कालीन सरकार ने बंद कर दिया और मानदेय भी बकाया रख लिया जो आज तक भुगतान नहीं क्या गया है, जबकि हम सभी प्रेरकों ने साक्षर भारत कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व संपूर्ण साक्षरता अभियान, उत्तर साक्षरता अभियान,सतत शिक्षा अभियान से जुड़ कर निस्वार्थ भावनाओं के साथ सरकार कि तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया है, जैस पल्स पोलियों अभियान, मलेरिया उन्मूलन अभियान, कुष्ठ उन्मूलन अभियान, सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो – चले अभियान, शिक्षा मित्र का चयन करना, ग्राम शिक्षा समिति का गठन करना एवं ग्राम शिक्षा समिति को प्रशिक्षण देना, एन. आर. एच. एम के तहत स्वस्थ समिति का गठन करना और समिति को प्रशिक्षण देना, सहिया चयन करना, खाद्य आपूर्ति विभाग में लाल कार्ड बनाना, स्टैटिक सुपरवाइजर का काम करना, जन्म – मृत्यु पंजीयन के लेकर कार्य, सामाजिक सुरक्षा (पेंशन), मनरेगा के तहत मजदूरों को काम का अधिकार के बारे में प्रशिक्षण देने के साथ साथ मुख्य काम 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यस्कों को अंक और अक्षर का ज्ञान देना, वित्तीय साक्षरता, सामाजिक साक्षरता, विधिक साक्षरता जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने में हम प्रेरकों ने अपनी आधी से ज्यादा उम्र को लगा दिया है, अब उम्र का इस पड़ाव में हम लोगो को न कोई काम मिल रहा है न कोई सरकारी नौकरी में आवेदन कर पा रहे है। जिस के कारण हम लोगों का आर्थिक स्थिति दयनीय हो गया है दो वक्त का रोटी भी नसीब होना मुस्किल हो गया है हालत ठीक नहीं है। कुछ प्रखंडों में आधा से ज्यादा प्रेरकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड साक्षरता बाहिनी के द्वारा बी एल ओ सुपरवाइजर एवं बी एल ओ बनाने का सूची पंचाती राज पदाधिकारी को लिखित रूप से 2017 को दिया गया है तब से सभी तक प्रेरक साथी ईमानदारी पूर्वक आदेश का पालन किया बावजूद बाघमारा प्रखंड के बी एल ओ सुपरवाइजर और बी एल ओ दोनो को बगैर कोई सूचना का हटा दिया गया है, बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बलियापुर के सभी पंचायतों में अवस्थित पंचायत लोक शिक्षा केंद्र सह पुस्तकालय जन चेतना केंद्र को पंचायत सचिव एवं स्वयं सेवक द्वारा ख़ाली करने का दवाब बनाया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा साक्षर भारत कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया है बंद नहीं किया है जिसके कारण प्रेरकों का बकाया मानदेय आज तक भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए हम सभी प्रेरक गण सरकार से यह मांग कर रहे है कि उपरोक्त लिखीं गई है सभी बातों को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए हम सभी प्रेरको का अवधि विस्तार करते हुए समायोजन करने एवं पुर्व का बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की गई।
इस अवसर पर मुख्यरूप से वक्ताओं में महफूज आलम, संजय सिंह, सरजू महतो, राम प्रसाद महतो, निरंजन ठाकुर, मनोज रवानी, सीटू से कृष्णा सिंह, प्रमिला देवी, मनोज महतो, गोविंद रवानी कृतिवास प्रमाणिक आदि लोग थे। इस कार्यक्रम को सफल करने में मधेश्वर नाथ भगत, सुनीता देवी, मो. इबादुल, राजू कुमार रजक, नरेंद्र महतो, रीना देवी, काशी नाथ तुरी, चंदा देवी, अलीमुद्दीन अंसारी, नमिता देवी, अलखदेव शर्मा, रसीद अंसारी, अताउल्ल अंसारी आदि विभिन्न प्रखण्ड धनबाद, बलियापुर, झरिया, बाघमारा, गोविंदपुर, तोपचांची व निरसा प्रेरक साथी मौजूद थे।