ज्ञान विज्ञान समिति सिंदरी नगर कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न।

सिंदरी, 10 अगस्त : ज्ञान विज्ञान समिति सिंदरी नगर कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन हेमंत कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में रंगामाटी में संपन्न हुई। सम्मेलन में वैज्ञानिक चेतना के लिए कार्य करने की जरूरत तथा अंधविश्वास और अशिक्षा को दूर करने के लिए हर गली और हर मोहल्ले में कार्य करने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में पिछले कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई, जिसमें नुक्कड़ नाटककार सफदर हाशमी की शहादत दिवस, “मेरे घर आकर तो देखो कार्यक्रम” विज्ञान शिक्षिका सुजाता स्मृति दिवस के कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए और कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।

सम्मेलन के अंत में नई सिंदरी नगर कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें अनामिका तिवारी अध्यक्ष, राखल रवानी उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार सचिव, अजीत कुमार मंडल संयुक्त सचिव, गंगा देवी कोषाध्यक्ष तथा शकीला बानो, सपना शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, प्रफुल्ल कुमार स्वेन, शिबू कुमार राय, धनु सिंह कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए। सम्मेलन का स्वागत विकास कुमार ठाकुर, एडवा नेत्री रानी मिश्रा, सूर्यकुमार सिंह, गौतम प्रसाद, स्वामीनाथ पांडेय ने करते हुए कहा कि ज्ञान विज्ञान के सभी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन रजनीकांत मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *