धनबाद : आज दिनांक 31 अगस्त 2025 को रणधीर वर्मा स्टेडियम धनबाद में जिला पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ धनबाद के द्वारा जिला स्तर पर बकाया मानदेय, हाईकोर्ट याचिका दायर, समायोजन, 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस व 21 सितंबर को बुनियादी सभा परीक्षा आदि विषय को लेकर जिला अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई व संचालन नेतृत्वकारी साथी भोला नाथ राम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त विषय पर पिछले दिनों राज्य स्तर के बैठक पर चर्चा की गई साथ ही साथ 8 सितंबर अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर कहा गया कि जिला धनबाद पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ व ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से रणधीर वर्मा स्टेडियम के समीप से मिश्रित भवन, पूजा टॉकीज ,कोर्ट मोड़ होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर समापन होगी।
इस बैठक में मुख्यरूप से धनबाद से संजय सिंह, मो. महफूज आलम, बाघमार से गोविंद रवानी, अर्जुन रविदास, तोपचांची से कमल महतो, गोविंदपुर इबादुल रहमान, झरिया से सरयू दास व बलियापुर से नरेंद्र महतो अपने विचार रखे। इस बैठक में धनबाद, बलियापुर, झरिया, गोविंदपुर, तोपचांची व बाघमारा से प्रेरक साथी व बहन मौजूद थे।