पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ व ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।

धनबाद : आज दिनांक 08 सितंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ धनबाद के हकीमुद्दीन की अध्यक्षता में रणधीर वर्मा स्टेडियम से रणधीर वर्मा चौक धनबाद तक पद यात्रा विभिन्न श्लोगन के साथ *जन का एक ही नारा – साक्षर हो धनबाद* ! *आधी रोटी खाइए – बच्चों को पढ़ाइए*# *निरक्षरता अब धनबाद छोड़, नहीं चलेगा तेरा जोर*!# *साक्षरता का दिया जलाओ, घर – घर में उजियारा लाओ*!# *जगे देश की क्या पहचान, पढ़ा – लिखा मजदूर किसान*# *मजदूरों का एक ही नारा, पढ़ना – लिखना काम हमारा*# *नारी के सहयोग बिना – हर बदलाव अधूरा है*# *बापू जी का था यह कहना अनपढ़ बन कर कभी न रहना*। इसके साथ ही पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ धनबाद व ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद रणधीर वर्मा स्थल में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस व वर्तमान में प्रेरकों के स्थिति को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा कहा गया कि निरक्षरता रूपी कलंक को धनबाद से समाप्त करने का संकल्प लिया और यह आह्वान किया साथ ही साथ जन जन का एक ही नारा। साक्षर हो धनबाद हमारा का नारा लगाते हुए धनबाद को सम्पूर्ण साक्षर बनाने का निर्णय लिया जिसमे पूर्व सचिव साक्षरता वाहिनी सिंदरी सह प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के हेमंत कुमार जायसवाल जी ने बकाया मानदेय एवं समायोजन के लिए प्रेरकों के हित में अपनी बातों को रखा जिसमे नेतृत्वकारी साथी संजित कुमार भंडारी, निरंजन ठाकुर, संजय सिंह, महफूज आलम, गोबिंद रवानी, मनोज महतो, कमल महतो, भोला नाथ राम, एबादुल रहमान, गणेश मंडल, सुनीता देवी, कंचन प्रसाद,ललिता श्रीवास्तव,चंदा देवी, राजू बाउरी, मधेश्वर नाथ भगत आदि उपस्थित थे।

उसके बाद ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद ने रणधीर वर्मा सभा स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला सचिव भोला नाथ राम के नेतृत्व में किया गया जिसमे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर गोविंद प्रसाद, संजय सिंह, राजू, बाउरी, मधेश्वर नाथ भगत, मनोज महतो, गणेश मंडल, सुनीता देवी, कंचन प्रसाद, ललिता श्रीवास्तव, चंदा देवी आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *