कुड़मि समाज के सभी संगठन 20 सितंबर 2025 को सामुहिक रेल रोको अभियान।

गोड्डा : आज गोड्डा प्रखंड अंतर्गत पुनसिया गांव में “छोटानागपुरी कुड़मि जनजाति परिषद संथालपरगना” के गोड्डा जिला समिति के समाज कमिआ का बैठक हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 सितंबर 2025 को गोड्डा हंसडीहा रेल परिचालन बंद किया जाएगा। उक्त बंद का निर्णय छोटानागपुर पठार (झारखंड, आंशिक बंगाल, आंशिक उड़ीसा) के आदिम जनजाति समुदाय कुड़मि के समाजिक अह्वान पर रेल टेका के तहत झारखंड, बंगाल, उड़ीसा में 100 जगहों पर किए जाने के अह्वान के आलोक में किया जा रहा है। कुड़मि समाज द्वारा रेल रोको अभियान द सिड्यूल ट्राइव एक्ट 1950 में संशोधन कर कुड़मि को एसटी दर्जा के लिए किया जा रहा है। कुड़मि समाज उक्त मांग को लेकर आजादी के समय से लगभग 75 वर्षो से संघर्षरत हैं। लेकिन सरकार द्वारा विचार नही किये जाने आहत कुड़मि समुदाय द्वारा रेल बाधित कर सरकार तक अपनी मांग पहुंचा कर समाधान चाहते है। कुड़मि समाज उक्त मांग के साथ कुड़मालि भाषा को सिद्धो कान्हो विश्वविद्यालय में कुड़मालि विभाग प्रारंभ करने एवं कुड़मालि भाषा को संविधान की आठवी अनुसूचि में सूचीबद्ध करने इत्यादि मांगे शामिल है।

बैठक में उपस्थित कुड़मि समाज के सदस्य संजीव कुमार महतो, के0 पी0 महतो, दीपक महतो, राजेन्द्र महतो, दिनेश कुमार महतो, शशिधर महतो, टुनटुन महतो, विमल कुमार महतो, भवेश महतो, गोपाल महतो, नयन महतो, रविनंदन महतो, रोहित महतो, महेश महतो, प्रीतम महतो, राजीव महतो, सचिन महतो, मुकेश महतो, बबीता महतो, चंपा देवी, बिजली देवी, रीना देवी, मीणा देवी, पुनम देवी, ममता देवी महिला पुरुष उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *