बलियापुर : आरएसपी महाविद्यालय, झरिया बेलगड़िया परिसर में एनएसएस इकाई एवं एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र – छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 25 यूनिट रक्तदान किया। शिविर के समापन पर जयंत अस्पताल के डॉ. एन. एन. सिंह एवं प्रशासक बलवीर कुमार ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निलेश कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्राचार्य डॉ. निलेश कुमार सिंह ने रक्तदान को पवित्र एवं जीवनरक्षक कार्य बताते हुए कहा कि “एक यूनिट रक्त किसी मां की जान बचा सकता है, किसी बच्चे को पिता का साथ दे सकता है और किसी घायल को नया जीवन दे सकता है।” बी. एड विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा,”रक्तदान महादान है। यह समाज और राष्ट्र के हित में है। यह न केवल जीवन बचाता है, बल्कि शरीर में नए रक्त का निर्माण कर ऊर्जा भी प्रदान करता है।” रक्तदान वास्तव में ‘महादान’ है।”
शिविर में मौजूद प्रमुख लोगों में डॉ. से मुंडा, रमेश सरदार, राजनिवारा, कमरुद्दीन मियां, डॉ. एस. के. प्रसाद, इटवा टूटी,सोनू राम, मनोज सिंह, केशव कुमार, अमित चौहान, प्रवीण, निहार झा, सोनम कुमारी, रजनी कुमारी, छात्र नेता राजीव पांडे, रुदल पासवान, जयंत साहब, अजय कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में एनएसएस इकाई की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।