धनबाद : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पावर हाउस के 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से गोधर कुर्मीडीह बस्ती निवासी दिनेश महतो का पुत्र मुकुल महतो (उम्र लगभग 16 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक कुसुंडा डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोधर पावर हाउस पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय एवं पुटकी अंचल के सीओ विकास आनंद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी।
