बोकारो : दिनांक 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार को ज्ञान वाटिका फाउंडेशन के सौजन्य से राजकीय मध्य विद्यालय, टाटा सिजुआ (धनबाद-2) के प्रांगण में “ज्ञान संवर्धन अभियान” के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, पर्यावरण जागरूकता, शैक्षणिक रुचि एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना था।कार्यक्रम के दौरान तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं — रंगोली प्रतियोगिता, अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ निर्माण प्रतियोगिता तथा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।रंगोली प्रतियोगिता मेंतनीषा कुमारी, सुनीता कुमारी एवं रितु कुमारी को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता में अजमत अंसारी, मोनू कुमार महतो, समीर अंसारी, गुलमान मुर्तजा एवं शेर अली संयुक्त रूप से विजेता रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आरती कुमारी, आनंदी कुमारी एवं रोली कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ताकि वे भविष्य में भी इसी प्रकार निपुणता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री देवेंद्र कुमार रजक सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। ज्ञान वाटिका फाउंडेशन की ओर से संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री हिमांशु चन्द्रवंशी, सचिव धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सदस्य परमेश्वर दास वैष्णव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी श्रीमती मीरा कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ज्ञान वाटिका फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री हिमांशु चन्द्रवंशी ने कहा “ज्ञान संवर्धन अभियान का मूल उद्देश्य ग्रामीण एवं सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति उत्साह, रचनात्मक सोच, सामाजिक जागरूकता और आत्मविश्वास को बढ़ाना है।
इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को उभारते हैं, बल्कि उन्हें अपने परिवेश से जुड़कर सीखने का अवसर भी प्रदान करते हैं। हमारा फाउंडेशन ‘शिक्षा • सेवा • संवर्धन’ के मूल मंत्र के साथ निरंतर समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करता रहेगा।” कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने ज्ञान वाटिका फाउंडेशन की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस पहल को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायक बताया।
