महुदा : धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत हाथुडीह पंचायत के हाथुडीह गांव के पुराने सरकारी स्कूल से डी एम एफ टी फंड से पी. सी. सी. पथ निर्माण का शिलान्यास बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया। साथ ही सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो एवं विशिष्ट अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष राय उपस्थित हुए। डी. एम. एफ. टी फंड के अंतर्गत पुराना सरकारी स्कूल से ठाकुर बाँध होते हुए महुदा रेलवे स्टेशन तक पी.सी.सी. पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत विधायक ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। सभा के दौरान कार्यक्रम मे हाथुडीह गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा पंचायत मुखिया के द्वारा सरकारी आवास का लाभ जरुरतमंदो को न देकर संपन्न एवं सरकारी नौकरी वाले परिवारों को दिया जाने की बात विधायक के समाने रखा गया। इसको लेकर उद्घाटन कार्यक्रम में थोड़े देर वाद – विवाद बढ़ने लगा। जिसे उपस्थित ग्रामीणों एवं खुद विधायक ने शांत करवाया। हालांकि इस आरोपों का खंडन करते पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति सम्पद घोषाल ने कहा की सरकारी आवास के लिए चयन प्रक्रिया में मुखिया का कोई भी दायित्व नहीं रहता है ये बीडीओ साहब से जाकर पूछ सकते है, आरोप को बेबुनियाद बताया। पीसीसी पथ उद्घाटन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा की इस पथ के निर्माण से दस से ज्यादा गांव के लोगो को फायदा मिलेगा लोगो को महुदा स्टेशन तक जाने के लिए आसान रास्ता मिलेगा और जल्दी से स्टेशन पहुँच पाएंगे। उन्होंने आगे कहा की जो बोर्ड शिलान्यास का लगा है व विभाग के माध्यम से दिया जाता है बोर्ड मे किसका नाम होगा या नहीं होगा ये विभाग जानता है।
*बिरसा, रांची द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम का महुदा मे दिख रहा है असर* : महुदा क्षेत्र मे समाजिक कार्यकर्ता सुभाष गयाली के द्वारा सामाजिक संस्था, बिरसा रांची के माध्यम से वर्ष 2021 से लेकर 2023 तक आम नागरिक के लिए डीएमएफटी से संबधित कई जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था उसके बाद इलाके मे कई पंचायत के गांव से ग्राम सभा के माध्यम से योजना तैयार कर (डीएमएफटी) डिस्ट्रिक मिनिरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सह उपायुक्त धनबाद को भेजा गया है। इसके बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अपने स्तर से अनुसंशा करके ट्रस्ट से फंड को लाकर खनन से प्रभावित गांवों मे गांव की चौमुखी विकास के लिए अग्रसर है। मालूम हो की डीएमएफटी से लोहापट्टी पंचायत, हाथुडीह पंचायत आदि महुदा क्षेत्र के कई पंचायतो मे योजना का क्रियान्यवयन किया गया है। वही ग्रामीणों का कहना है की हमे अपने जनप्रतिनिधियों पर पुरा विश्वास है की हमारे गांव का पूर्ण विकास चाहे पानी की समस्या हो जाहे स्वास्थय की समस्या हो, सड़क आदि का विकास होगा।
