धनबाद : आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रोटी बैंक यूथ क्लब, धनबाद द्वारा इस वर्ष भी सेवा और समर्पण का कार्य करते हुए भूली खेरकबाद बस्ती में व्रतियों के बीच साड़ी एवं फलों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भक्ति और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम की सफलता में विवेक बर्नवाल का विशेष योगदान रहा। उनके सहयोग से इस सामाजिक पहल को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रोटी बैंक यूथ क्लब के सक्रिय सदस्य नीलकमल खवास ,अनिमेश सिंह, धीरज, राहुल सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ ही आयुष फाउंडेशन के अध्यक्ष गणेश शर्मा, तथा सहदेवा फाउंडेशन के सदस्य आशीष चौहान और उपेंद्र चौहान की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
रोटी बैंक यूथ क्लब ने घोषणा की है कि इस वर्ष पहले अर्घ्य के दिन विभिन्न घाटों पर 1100 नारियल व्रतियों के बीच वितरित किए जाएंगे, ताकि सभी श्रद्धालु माता छठी मइया की पूजा में पूर्ण भाव से सहभागी हो सकें। संस्था के अध्यक्ष रवि शेखर का कहना है कि हर वर्ष छठ पर्व पर साड़ी, फल और पूजा सामग्री वितरित कर वे इस पावन पर्व के प्रति अपनी भक्ति और सेवा भावना व्यक्त करते हैं। यह परंपरा आने वाले वर्षों में और भी विस्तार के साथ जारी रहेगी।
