संवाददाता : महेंद्र महतो
बोकारो : चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत नयावन पंचायत के पर्वतपुर फुटबॉल ग्राउंड में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ओएनजीसी की ओर से कराया गया। इस खेल की अध्यक्षता श्री पंकज मंडल ने किया। ये खेल 16 टिम कि थी। खेल को खेल की भावना से खेला गया। खेल का फाइनल मुकाबला आरसीबी क्लब बनाम बाला कोडा एफसी के विच खेला गया। दोनों टीमों का अच्छा प्रदर्शन रहा, दोनों टीमों ने खेल के माध्यम से गोल नहीं दाग पाया तब निर्णायक महोदय ने प्लेंटी कराने का निर्णय लिया लेकिन प्लेंटी में दोनों टीमों का समान स्कोर बना। पुनः निर्णायक महोदय निर्णय लिया कि टॉस करके विजेता घोषित किया जाए। टॉस में बाला कोडा एफसी की टीम रहा विजेता। मौके पर उपस्थित पंकज मंडल, विकास सिंह, गौतम महतो, भिक्षाकर राय, अनूप दशौंधी, आनंद मिश्रा, जय कुमार, गोपाल कुमार, कुंदन मिश्रा , सुभाष राय, शंकर बाउरी, अश्विनी बाउरी, शक्ति पद मांजी, हकीम राय, के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
