धनबाद : आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को जिला साक्षरता भवन धनबाद के प्रांगण में धनबाद जिला पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ का एक बैठक जिला अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई व संचालन नेतृत्वकारी साथी भोला नाथ राम के द्वारा किया गया। इस बैठक के विषय वस्तु सक्रिय प्रेरकों के विवरण के संदर्भ में, जिला कार्यकारिणी समिति के संदर्भ में, धनबाद प्रखण्ड समिति बनाने के संदर्भ में व के.पी.आर. के महिला सशक्ति करण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्यरूप से ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (एक्टू) सह ऑल इंडिया स्कीम वर्रकर फेडरेशन के मधेश्वर प्रसाद मौजूद थे। इस अवसर उपरोक्त बाते में निर्णय लिया गया कि सभी पंचायतों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 20 अगस्त को राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतनवदिवस के अवसर में धनबाद प्रखण्ड का प्रखण्ड समिति पुटकी में बनाई जाएगी। 8 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर जिला साक्षरता कार्यालय से वृहत पैमाने पर पद यात्रा के माध्यम से रणधीर वर्मा चौक तक जाएगी।
इस अवसर में बाघमारा से गोविंद रवानी, राम प्रसाद, अर्जुन रवि दास, सुनील प्रसाद, योगेश्वर रवानी, बलियापुर से नरेंद्र महतो, झरिया से निरंजन ठाकुर, तोपचांची से कमल प्रसाद महतो, प्रमिला देवी, धनबाद से महफूज आलम, मधेश्वर नाथ भगत, सुनीता देवी, गोविंदपुर से मनोज महतो और मीनातुल्ला अपने विचार रखे।