चन्द्रपुरा/बोकारो : आजसू पार्टी की चन्द्रपुरा प्रखंड कमेटी का बैठक सांसद कार्यालय C 7 चंद्रपूरा में मंगलवार को हुई, अध्यक्षता चन्द्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास व संचालन प्रदीप महतो ने किया। मुख्य रूप से केंदीय सचिव नवीन महतो, बिघन महतो, रौशन महतो, केंदीय सदस्य किशुन महतो, रिंकी देवी (उपप्रमुख) चन्द्रपुरा, आजसू पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ उपस्थित थे 26 जुलाई 2025 को बोकारो में होने वाले पार्टी के मिलन समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया केंद्रीय सचिव नवीन महतो ने कहा कि समारोह में आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के समक्ष चन्द्रपुरा प्रखंड से और बोकारो जिला से हजारों युवा व ग्रामीण पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे चन्द्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास बोले चन्द्रपुरा प्रखंड से सैकड़ों लोग अन्य दलों के एवं कार्यकर्ताओ को आजसू पार्टी सदस्यता ग्रहण करेंगे। मौके पर भारत महतो, उमाशंकर महतो, चंद्ररुक रजवार, बिरस महतो, रणजीत महतो आदि थे।