बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण हेतु प्रधानखंता पंचायत में स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक सम्पन्न।

तोपचांची : झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण को लेकर तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत प्रधानखंता पंचायत में माननीय मुखिया श्रीमती सरिता देवी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में पंचायत के फ्रंटलाइन कार्यकर्ता-सेविका, सहायिका, सहिया, पोषण सखी, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष/सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। उक्त बैठक में उपस्थित ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विनोद महतो ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया। वहीं ट्रस्ट के जिला समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी ने बाल तस्करी एवं बाल यौन हिंसा पर बात रखते हुए कहा कि अभी पूरे धनबाद जिले में श्रम विभाग एवं झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। होटलों ,ढाबाओं, मोटर गैराजों आदि जगहों से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा रहा है।

यौन शोषण पर दीपा रवानी ने उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी।संचालन ट्रस्ट की फिल्ड मोबलाइजर दीपा रवानी एवं धन्यवाद ज्ञापन उप मुखिया रामानंद सिंह ने किया। मौके मुखिया सरिता देवी, वार्ड सदस्य ललिता देवी, उपमुखिया रामानंद सिंह, प्रदीप कुमार केवट, रोहन कुमार, करण कुमार, दीपक शर्मा, चंदन कुमार, सजान मिस्त्री, पूनम देवी, आरती देवी, मुकेश कुमार नीलम देवी सोनी देवी आदि मौजूद थे।

Read More……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *