संवादाता : रवि फिलिप्स
सिंदरी : दिनांक 06 दिसंबर 2024 को अंचल अधिकारी बलियापुर की अध्यक्षता में सुरूंगा गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बीसीसीएल के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई, जिसमें सुरूंगा गांव में अवैध रूप से ओबी डंप किए जाने का मामला प्रमुखता से आया।
■आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा रैयती एवं गैर आबाद जमीन पर जबरन ओबी डंप किया जा रहा है और किसी भी रैयत को ना तो किसी तरह का कोई मुआवजा मिला है न हीं किसी तरह की नौकरी की कोई बात हो रही है और न हीं भू अर्जन हेतु कोई प्रक्रिया की गई है।
■ऐसी स्थिति में अंचल अधिकारी के द्वारा बीसीसीएल के पदाधिकारीयों एवं सुरंगा गांव के ग्रामीणों के बीच बैठक कर बीसीसीएल के पदाधिकारीयों को अविलंब मुआवजा देने हेतु निर्देशित किया गया है। अंचल अधिकारी ने कहा कि रैयत को हर हाल में अविलंब जल्द से जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करें।
Read More…..
- झारखंड विस चुनाव में रांची समेत राज्य के 43 सीटों पर थमा चुनाव का शोर,कई मंत्रियों की साख लगी दावं पर।
- टुंडी विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने तोपचांची प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया दौरा।
- डुमरी में झामुमो को 4 बार से कोई नहीं दे सका मात।
- डेको आउटसोर्सिंग चलाने और बन्द करने को लेकर रैयत के दो पक्षो में तनातनी।
- तुरी समाज की जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न।