बाघमारा : हीरक रोड नागदा के जंगलों में सुमं उर्फ माध गरीबों के जिंदगी दांव पर लगाकर कोल किंग पवन माझी उर्फ इमा उर्फ नकु उर्फ विश्व उर्फ इमा फर्जी नाम पासिंग लेकर कोल किंग बन गया है। प्रशासन, पुलिस, CISF, फॉरेस्ट विभाग और बीसीसीएल प्रबंधन से सख्त कार्रवाई की मांग। भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह 7 नंबर तथा हीरक रोड नागदा के जंगलों में अवैध कोयला तस्करी को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी में रात्रि के समय प्रतिदिन 10 से 12 ट्रक कोयला लेकर इस क्षेत्र से गुजरते हैं, लेकिन इसकी भनक न तो स्थानीय पुलिस को लगती है और न ही संबंधित विभागों को।स्थानीय का कहना है कि यह कोयला कोकिंग क्वालिटी का है, जो इसे ऊंचे दामों पर बाहरी बाजारों में बेचा जाता है। इससे जुड़े मजदूरों ने भी बताया कि कोयले की बिक्री से भारी मुनाफा कमाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि कुछ दिनों पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले में 10 लाख रुपये मुआवजा दिया गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजा राशि को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह मुआवजा किस आधार पर खान साहब दिया ।अवैध कोयला कारोबार को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन, पुलिस, CISF, फॉरेस्ट विभाग और बीसीसीएल प्रबंधन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे इस कथित अवैध खनन को लेकर जांच की मांग लगातार तेज हो रही है।
नोट : यह रिपोर्ट स्थानीय लोगों के चर्चाओं पर आधारित है। संबंधित विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों का पक्ष मिलते ही उसे भी समाचार में शामिल किया जाएगा। (सूत्र)
