बरवाअड्डा : धनबाद जिले के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र गोविंदपुर प्रखंड कांशीटांड़ बरवाअड्डा सब डिवीजन अंतर्गत आसनबनी १ पंचायत के रांगाटांड़ गांव में ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने के कारण ग्रामीणों इस भीषण गर्मी में लगभग बीस दिनों से विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही आज़ झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो रांगाटांड़ ग्रामीणों से मिलकर त्वरित संज्ञान में लेकर बरवाअड्डा सब डिवीजन के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता बिजली विभाग के धनबाद महाप्रबंधक और झारखंड राज्य स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों से बात करके अविलंब गांव में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने की मांग की है। रंजीत कुमार महतो ने कहा कि धनबाद जिले के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ सभी दस प्रखंड में ख़ास करके ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बिल्कुल डमाडोल है रांगाटांड़ गांव के ग्रामीण बीस दिनों से अंधेरे में जीने के लिए मजबुर है। छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित है इस भीषण गर्मी में बिजली बाधित होने बुढ़ा बुजुर्गों का हाल बेहाल है दूसरी ओर विभागीय पदाधिकारी गांव के बिजली समस्याओं से अनजान हैं। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि रांगांटांड़ गांव में चौबीस घंटे के दौरान नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा कर गांव में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें अन्यथा कांशिटांड़ बरवाअड्डा सब डिवीजन के कार्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। मौके पर स्थानीय ग्रामीण कार्तिक महतो, जनता सोरेन, बासुदेव सोरेन, मुकेश सोरेन, मुटूलाल सोरेन, जीतु महतो, सुनिल सोरेन, बुधन किस्कू, समीर ठाकुर, विवेक महतो, मोहन महतो आदि ग्रामीणों की उपस्थिति हुई।