चन्दनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने किया वीणा फीलिंग्स स्टेशन का उद्घाटन।

संवाददाता :, महेंद्र महतो ्

बोकारो : बोकारो जिले के चन्दनकियारी प्रखंड के मामरकुदर-दूबेकाटा रोड स्थित बोदुआ में इंडियन ऑयल के नए पेट्रोल पंप वीणा फीलिंग्स स्टेशन का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक उमाकांत रजक ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चन्दनकियारी अब नए व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। नए स्थापित पेट्रोल पंप का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन तेल खरीदने के लिए 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना पङता था। जिससे सभी को काफी कठिनाईयों का सामना करना पङता था, वही इस पेट्रोल पम्प के खुल जाने से इलाके के सभी किसानों से लेकर वाहन चालकों तक को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। विधायक ने कहा कि इस तरह सुदूरवर्ती इलाके में पेट्रोल पंप के खुलने से आसपास के वाहन चालकों को सुविधा होगी।उन्होंने इसके लिए पेट्रोल पंप के संस्थापक दिलीप सिंह चौधरी एवम् संजीव सिंह चौधरी को शुभकामनाएं दी। संस्थापक ने कहा कि पेट्रोल पंप में उच्च गुणवत्ता के पेट्रोल, डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पाद उपलब्ध होंगे। किसी भी ग्राहक के साथ गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

मौके पर भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय सदस्य रमेश कुमार राही, चंदनक्यारी प्रमुख निवारण सिंह, जवाहर शर्मा,प्रकाश शर्मा,गणेश महतो,शशधर माॅझी,संजय रजवार, विकाश सिंह चौधरी, सुबल सिंह चौधरी, अंबुज सिंह चौधरी इत्यादि गण्यमान लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *