तलगड़िया/बोकारो : चंदनकियारी प्रखंड स्थित पर्वतपुर मार्केट कॉम्प्लेक्स परिसर में रविवार को एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई। यहाँ एक साप्ताहिक ग्रामीण हाट का विधिवत शुभारंभ किया गया, जो अब हर रविवार और बुधवार को नियमित रूप से लगेगा। यह हाट क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए न केवल एक खरीदारी का केंद्र बनेगा, बल्कि उनकी आजीविका में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हाट का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, विधायक उमाकांत रजक के प्रतिनिधि मुकेशकांत रजक, जिला परिषद सदस्य अंबिका देवी, और झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष किरण बाउरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाट समिति के अध्यक्ष अशोक दशौंधी ने की, जबकि संचालन जन्मेंजय महतो और अनूप दशौंधी ने कुशलतापूर्वक संभाला। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने इस अवसर पर कहा कि यह हाट ग्रामीणों के लिए जीविकोपार्जन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण किसानों को अपनी उत्पादित साग-सब्जी और अन्य फसलों की बिक्री के लिए दर – दर भटकना नहीं पड़ेगा। पर्वतपुर के आसपास लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में कोई हाट नहीं था, जिससे लोगों को अपनी जरूरतों के लिए दूर जाना पड़ता था। यह हाट इस बड़ी समस्या का समाधान करेगा।झामुमो के बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष किरण बाउरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह हाट आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों की सहभागिता से ही संभव हो पाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यह हाट और भी भव्य रूप लेगा और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगा। हाट के पहले दिन ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे और हाट में अच्छी-खासी रौनक देखने को मिली। हाट में विभिन्न प्रकार की साग-सब्जी, ताजी मछली, भेड़ – बकरे के अलावा रेडीमेड कपड़े और अन्य घरेलू सामग्रियों की दुकानें सजी थीं, जिन्होंने खरीदारों को आकर्षित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और गणमान्य उपस्थिति : शुभारंभ समारोह से पूर्व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस अवसर पर सृष्टिधर रजवार, ओपी प्रभारी गौरव कुमार, सुरेश सिंह, हेमंत शेखर, गोवर्धन शेखर, नेमचांद महतो, मुखिया रोबिन दास, अजय रजवार, मदन रजवार, काजल दास, पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र शेखर, राजेंद्र दास, दिलीप ओझा, विकास सिंह, संजीव सिंह, रामपद रविदास, श्यामसुंदर महतो, पीतांबर रवानी, परशुराम, समाज सेवी परमेश्वरदास वैष्णव, धनु गोराई, विष्णु प्रमाणिक, गुलेन सिंह, जेपी महतो, राधेश्याम सिंह, नरेंद्र शेखर, दाउद अंसारी, सुरेश सिंह, उमेश सिंह,सुरेश महतो, अजय शेखर, विश्वनाथ महतो, विजय सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे। यह ग्रामीण हाट निश्चित रूप से चंदनकियारी क्षेत्र में स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और ग्रामीणों को अपनी उपज बेचने तथा दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को खरीदने के लिए एक सुविधाजनक मंच प्रदान करेगा।