छात्राओं की शिकायत पर तुरंत एक्शन, जेसीबी लगवा कर सफाई कराई गई।

धनबाद : आरएसपी महाविद्यालय, झरिया में बीते कई दिनों से महाविद्यालय परिसर झाड़ियों और घनी घास से जंगल जैसा नजर आ रहा था। इस कारण खासकर छात्राओं को कॉलेज आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। असुरक्षित और अव्यवस्थित माहौल ने छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा दोनों पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया था।समस्या से परेशान अनेक छात्राओं ने यह मुद्दा छात्र नेता राहुल मिश्रा के संज्ञान में लाया। छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राहुल मिश्रा ने बिना किसी देरी के तुरंत एक जेसीबी मशीन मंगवाकर कॉलेज परिसर की सफाई का कार्य आरंभ करवाया। घंटों चले इस सफाई अभियान के बाद परिसर से झाड़ियाँ हटाई गईं, रास्ते साफ किए गए और छात्राओं के लिए कॉलेज का वातावरण फिर से सुरक्षित और सुगम बना दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से छात्रों, खासकर छात्राओं के बीच संतोष और खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने छात्र नेता की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि राहुल मिश्रा जैसे प्रतिनिधि ही छात्रों की असली आवाज़ होते हैं।

इस संबंध में राहुल मिश्रा ने कहा, “छात्रों की समस्याएं मेरी प्राथमिकता हैं। जब छात्राओं ने कठिनाई बताई, तो मैंने तुरंत कार्रवाई की। हमारा लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि एक सुरक्षित और स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण भी है।” इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब युवाओं के हाथ में नेतृत्व होता है, तो समाधान भी त्वरित और सार्थक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *