डहरे करम बेड़हा आयोजन करने का लिया गया निर्णय‌।

गोड्डा : वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले गोड्डा जिला दूसरी बार डहरे करम बेड़हा आयोजन करने का निर्णय लिया गया, सरकंडा के अजय विवाह भवन में बैठक किया गया। बैठक में सभी संयोजक मंडली के सदस्यो की सहमती से 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया।डहरे करम बेड़हा में कुड़मी समुदाय के लोग अपने पारम्परिक वेशभूषा में मुख्य रूप से मां बहने लाल पाड़ साड़ी, भाई लोग गंजी, गमछा, धोती व ढोल, नगाड़ा व मांदर की थाप से करम गीतों में नाचेंगे गाते हुए रोड पर चलते हुए आऐंगे। डहरे करम बेड़हा कार्यक्रम हूल विद्रोह के महानायक वीर शहीद चानकु महतो स्मारक स्थल रंगमटिया से लेकर कारगिल शहीद वीर वीरेन्द्र महतो कारगिल चौक होते हुए सरकंडा गोड्डा काॅलेज गोड्डा मैंदान में समापन किया जाएगा।

सभी सदस्यो कहा कि पिछले साल के मुताबिक इस साल और भव्य आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाना है और जेटेट नियमावली में कुड़माली का अनुशंसा हुआ या नहीं कल कुड़मी समुदाय जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे। संयोजक मंडली में मुख्य रूप से संजीव कुमार महतो, दीपक महतो, दिनेश कुमार महतो, राजेश महतो, बालमुकुंद महतो, उदय कुमार महतो, निताइ महतो, रमेश कुमार महतो, गौतम कुमार महतो, दशरथ महतो, विक्रम महतो, दिनेश महतो, किशोर कुमार महतो, गंगाराम महतो, जयप्रकाश महतो, हरिनंदन महतो, राकेश महतो, सविता नंदन, सोनू महतो, प्रेमलता महतो, बबीता महतो आदि लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *