धनबाद : जिले के वरीय अधिकारी के निर्देश पर बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो की मौजूदगी में गुरुवार को सिंदुआटांड़ गांव के समीप दरीदा मौजा में स्थित विवादित बाउंड्री के भीतर की जमीन की मापी शुरू हुई। सीओ बाल किशोर महतो ने बताया कि मापी कर विवादित बाउंड्री के अंदर स्थित सरकारी जमीन को चिन्हित किया जा रहा है। मापी के उपरांत सरकारी जमीन को चिन्हित कर बोर्ड लगाया जाएगा ताकि सरकारी जमीन की खरीद बिक्री न हो सके।उन्होंने यह भी बताया कि विधायक सरयू राय ने विधानसभा सत्र में विवादित बाउंड्री का मामला उठाये थे। इसके बाद ही सरकार के निर्देश पर विवादित बाउंड्री जमीन की मापी और जांच शुरू की गई है। बता दें कि विधायक सरयू राय 22 अप्रैल 2024 बरोरा थाना क्षेत्र में स्थित उक्त विवादित बाउंड्री का दौरा किया था।
उस समय स्थानीय दर्जनों रैयत ग्रामीणों ने सरयू राय को लिखित आवेदन देकर बाघमारा तत्कालिक विधायक सह वर्तमान धनबाद सांसद ढुलू महतो पर जबरन सरकारी और रैयती जमीन पर कब्जा कर जबरन बाउंड्री करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाघमारा सीओ ने इन आरोपो पर कुछ भी बोलने से परहेज किया है। विवादित बाउंड्री के अंदर लगभग 16.50 एकड़ सरकारी जमीन है।
Read More……
- डिजिटल अरेस्ट एंड साइबर क्राइम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न।
- डुमरी में झामुमो को 4 बार से कोई नहीं दे सका मात।
- डेको आउटसोर्सिंग चलाने और बन्द करने को लेकर रैयत के दो पक्षो में तनातनी।
- तीन दिवसीय चतुर्थ लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन के दूसरे दिन प्रभात फेरी निकाली गई।
- तीन दिवसीय लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापन।