बोकारो : आज मार्केट कॉम्प्लेक्स पर्वतपुर का निरीक्षण करते हुए डीडीसी से ग्रामीणों के हित के लिए खामियां को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा हटिया पीसीसी, सोलर लाइट, जल व्यवस्था, और शेड आदि सभी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीओ, बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, जिप सदस्य अंबिका देवी, मुखिया गोवर्धन शेखर, मुखिया मदन रजवार, कमिटी अध्यक्ष अशोक दसौंधी, परमेश्वर दास वैष्णव, पीतांबर रवानी, रामपद रवि दास, पंकज मंडल, धनंजय रजवार, बिकास सिंह, संजीव सिंह, दाऊद अंसारी, मकड़द्वज महतो सृष्टिधर रजवार, नेमचंद महतो आदि शामिल थे। देवाशीष मंडल ग्रामीण हटिया में प्रशासन तैनाती की मांग रखें।