पुटकी (धनबाद) : आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को साक्षरता नोडल कार्यालय पुटकी के प्रांगण में जिला धनबाद पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ सदर प्रखण्ड धनबाद एक बैठक श्री गौरी कुमार चैता के अध्यक्षता में आयोजित हुई तथा संचालन संगठन के नेतृत्वकारी साथी भोला नाथ राम द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्यरूप से जिला धनबाद पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन, महफूज आलम, सुनीता देवी आदि मौजूद थे। बैठक में प्रेरकों के वर्तमान स्थिति, 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के संदर्भ में, साक्षरता प्रेरकों के हित में केश फाइल के संदर्भ में, संगठन के पंजीयन के संदर्भ में, आज धनबाद प्रखण्ड कमेटी गठन के संदर्भ में, जिला कमेटी में भागीदारी के लिए तीन नाम का चयन के संदर्भ में बैठक की गई। इस बैठक के सभी उपस्थित साथियों द्वारा उपरोक्त बैठक में चर्चा की गई कि साक्षरता आंदोलन में ज्ञान विज्ञान समिति की अहम भूमिका रही है, सभी पुराने कार्यकर्ता के स्थिति को जानना है उन्हें अपने साथ जोड़ना है, प्रेरकों के बकाया मानदेय, समायोजन आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इसके पश्चात पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ सदर प्रखण्ड धनबाद का कमेटी का गठन किया गया।
अध्यक्ष – सुनीता देवी, सचिव में चंदा देवी, कोषाध्यक्ष – मधेश्वर नाथ भगत, उपाध्यक्ष में विनोद कुमार, सह सचिव में नवल कुमार, सह कोषाध्यक्ष में सुमित्रा महतो तथा कार्यकारिणी में अकबर अली, बेबी कुमारी, संजू कुमारी, गंधारी कुमारी, ललिता श्रीवास्तव, कंचन प्रसाद, कविता कुमारी, प्रमिला देवी व संगीता देवी आदि साथी थे, आगे विस्तार किया जाएगा तथा संरक्षक में मो.महफूज आलम, गौरी चैता भोला नाथ राम आदि का सर्व सम्मति से चयन किया गया। भोला नाथ राम द्वारा सभी नई कार्यकारिणी को शुभ कामनाएं देते हुए अपने दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने को कहा गया। अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद के पश्चात बैठक की कारवाई की गई।