डुमरी में झामुमो को 4 बार से कोई नहीं दे सका मात।

डुमरी विधानसभा सीट JMM का एक अभेद्य किला है। झारखंड गठन के बाद से यहां पर किसी और पार्टी ने जीत हासिल नहीं की है। JMM के कद्दावर नेता रहे जगरनाथ महतो लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। उनके निधन के बाद पार्टी ने उनकी पत्नी को टिकट दिया। डुमरी विधानसभा क्षेत्र बोकारो के चंद्रपुरा, नावाडीह और गिरिडीह के डुमरी प्रख़ंड को मिलाकर बनाई गई है। इस सीट के लिए इस बार आजसू ने फिर महिला प्रत्याशी यशोदा देवी तो उम्मीदवार बनाया हैं।

*अब जयराम महतो से सबको खतरा!*

आज जयराम महतो उसी शैली और भाषा मे अपनी राजनीति कर रहे हैं, जैसा पहले इस क्षेत्र में टाइगर की पहचान रखने वाले जगरनाथ महतो किया करते थे। इस बार के लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से झारखंडी भाषा संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के जयराम महतो ने 3 लाख 47 हजार 322 वोट लाकर क्षेत्र में अपनी ताकत दिखा चुके हैं। वे डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। इनसे सबको खतरा है। बताया जा रहा है कि जयराम भी उसी स्टाइल में राजनीति करते हैं जिस तरह जयराम महतो करते थे। डुमरी में 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

One thought on “डुमरी में झामुमो को 4 बार से कोई नहीं दे सका मात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *