संवाददाता : महेंद्र महतो
बोकारो : बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सिलफोर पंचायत के जोहार सिलफोर फाउंडेशन की ओर से करम पर्व के मौके पर लगातार कई वर्षों से फाउंडेशन की ओर से बहनों के लिए करम परब में उपवास कर रही बहनों को फल का वितरण बुधवार के देर शाम को किया गया, फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि हमारा यह संगठन लगाकर अलग अलग त्योहार में फल, दुध, पानी आदि हर सामाजिक कार्यों में फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जाता है। करम परब में फाउंडेशन ने सिलफोर, तालगडिया, पडूवा, फतेहपुर, लेटरागोड़ा आदि कई गांवों में लगभग 40 करम अखाड़ा में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी वितरण किया गया बहनों के विच फल आदि।
मौके पर फाउंडेशन सचिव दीपक महतो, सिलफोर पंचायत के उप मुखिया गौतम महतो, रूपेश महतो, धनंजय महतो,मनोज महतो, आजेश, बद्री महतो, टिंकू महतो, सनोज महतो, दया महतो, अमृत महतो, मिथिलेश महतो, सपन महतो, विजय महतो, नरेश, विवेक भट्ट,आदि फाउंडेशन के लोग उपस्थित थे