धनबाद : आज दिनांक 29 जून 2025 को गोल्फ ग्राउंड, धनबाद में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के सक्रिय साथी विकास कुमार ठाकुर द्वारा अध्यक्षता व संचालन सचिव भोला नाथ राम व प्रतिदिन संकलन राजू बाउरी द्वारा किया गया। आज के बैठक में प्रखंड व जिला सम्मेलन के लिए सभी प्रखंडों में सदस्यता, बुनियादी सभा व प्रखंड सम्मेलन को लेकर 10 जुलाई तक बैठक करनी है। 30 जून को 169 वीं “हुल दिवस” ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से विस्थापन/विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच द्वारा सरसाकुरडी, आसनबनी, कालीपुर (सिंदरी) द्वारा संयुक्त रूप से आसनबनी में आयोजित होगी। इसके साथ ही तोपचांची, गोविंदपुर, दामोदरपुर पंचायत में हुल दिवस मनाई जाएगी।
आज के इस बैठक में मुख्यरूप से भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी रवि सिंह, ज्ञान विज्ञान समिति तोपचांची के प्रखंड अध्यक्ष गणेश मंडल, गोविंदपुर से मनोज महतो, धनबाद से मधेश्वर नाथ भगत, ज्योति सिंह, मधुमिता मिस्त्री आदि लोग मौजूद थे।