सिंहदाह (तोपचांची) : आज दिनांक 5 जुलाई 2025 को हरिमंदिर, तेलोडीह, सिंहदाह तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के तोपचांची प्रखंड के साथियों की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता भारती देवी के अध्यक्षता तथा संचालन प्रखण्ड सचिव गणेश मंडल द्वारा संचालन किया गया। इस अवसर पर ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव भोला नाथ राम व मधेश्वर नाथ भगत मौजूद थे। आज के बैठक गांव में शिक्षा की स्थिति, स्वास्थ, रोजगार अंधविश्वास, पेयजल, संगठन के सदस्यता, बुनियादी सभा, प्रखंड सम्मेलन, जिला सम्मेलन आदि मुद्दों पर चर्चा किया गया। यहां पर उपस्थित बहनों के पेयजल के समस्या पर व सामाजिक सुरक्षा (पेंशन आदि) मुद्दों पर गणेश जी द्वारा निदान करने की बात कही गई।
इसके साथ कहा गया कि तोपचांची में प्रखंड सम्मेलन 25 जुलाई तथा जिला सम्मेलन 11 अगस्त 2025 को शहीद खुदी राम बोस के शहादत पर 8 वीं जिला सम्मेलन गांधी सेवा सदन धनबाद में आयोजित है, अधिक से अधिक लोग भाग ले कर सफल करेंगे। इस अवसर पर कल्पना देवी, शकुंतला देवी, किरण देवी, निशा कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रीति देव ममता देवी आदि लोग मौजूद थे।