ज्ञान विज्ञान समिति का सेवा निवृत व वरिष्ठ नागरिकों का बैठक संपन्न।

खरिकाबाद (केंदुआडीह) : आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को मध्य विद्यालय खरिकाबाद में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा शिक्षा , स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, वायु प्रदूषण, पर्यावरण, पेयजल आदि विषयों को लेकर शोध परियोजना के लिए आज सेवा निवृत व वरिष्ठ जनों के साथ आज समूह चर्चा का आयोजन का अध्यक्षता व संचालन ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के सचिव भोला नाथ राम तथा प्रतिवेदन संकलन राजू बाउरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर असर संस्था से अंकिता ज्योति ,सत्यम झा, प्रतीक जी व आशा किरण संस्था से मालती जी मौजूद थे। इस अवसर पर सर्व प्रथम 22 अप्रैल 2025 को, जम्मू और कश्मीर, भारत के अनन्तनाग ज़िले में पहलगाम के पास बैसरन घाटी पर एक आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 28 पर्यटकों की जान गई और लगभग 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।इसके पश्चात भोला नाथ राम द्वारा उक्त विषय पर कहा गया कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आपसी समझ और सभी समूहों का मार्गदर्शन के साथ सामाजिक परिवर्तन के साथ पहल की जाएगी। कुल नौ समूह चर्चा (शोध प्रयोजना के लिए) का आयोजन होना है जिसकी आज तीसरी बैठक है।

जिसमें गृहिणी (माता – बहनों) का बैठक सम्पन्न, शिक्षकों का बैठक सम्पन्न, आज सेवा निवृत व वरिष्ठ नागरिकों का बैठक, 30 अप्रैल को स्वयं सहायता समूह समूह (एस.एच. जी.) सदस्यों का, 1 मई को असंगठित मजदूरों का, 2 मई को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पोषण सखी व आशा कार्यकर्ता, संगठित श्रमिक, सफाई कर्मी व माता समिति सदस्यों का, स्ट्रीट हॉकर्स (जिनका अपना व्यवसाय हो) विभिन्न सेवा उपलब्ध कराने वाले पेशेवर। आज के इस कार्यक्रम में सेवा निवृत व वरिष्ठ नागरिकों में नेपाल चंद्र प्रमाणिक, विनोद कर्मकार, बुधन गोप, प्रकाश शर्मा, कुनरवा देवी, पार्वती देवी, ब्रजेश सिंह, दौलती देवी, राजन रवानी , मखुनी देवी, बेला देवी, चंपा देवी, मीता देवी, मोती गोप,दिलीप प्रमाणिक, आरती देवी, लक्ष्मी देवी आदि लोग मौजूद थे।

Visit Now : Web Hosting

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *