ज्ञान विज्ञान समिति के प्रखंड सम्मेलन व पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ की प्रखण्ड स्तरीय बैठक संपन्न।

बलियापुर (धनबाद) : आज दिनांक – 20 जुलाई 2025 को + 2 उच्च विद्यालय, बलियापुर में ज्ञान विज्ञान समिति बलियापुर, धनबाद के सम्मेलन व पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ बलियापुर धनबाद की बैठक नरेंद्र महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन द्वारा ज्ञान विज्ञान समिति के संयुक्त सचिव सह मो. हकीमुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्यरूप से ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल, नेतृत्वकारी साथी में भोला नाथ राम, संजीत कुमार भंडारी, मधेश्वर नाथ भगत आदि मौजूद थे। बैठक में प्रेरकों के वर्तमान स्थिति, सक्रिय साथियों के संदर्भ, 23 जुलाई को गोल्फ ग्राउंड में सभी सक्रिय प्रेरकों की सूची निर्माण तथा पद यात्रा, ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के सदस्यता, 3 अगस्त को सिंदरी में सामाजिक कार्यकर्ता स्व. सुजाता के चौथी स्मरण दिवस, प्रखण्ड सम्मेलन व 11 अगस्त को जिला सम्मेलन आदि विषय को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक के सभी उपस्थित साथियों द्वारा उपरोक्त बैठक में चर्चा की गई कि साक्षरता आंदोलन में ज्ञान विज्ञान समिति की अहम भूमिका रही है। राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल द्वारा कहा गया कि covid काल के पूर्व वर्ष 2019 में प्रखंड सम्मेलन किया गया था, Covid काल के वजह से देर हुई है, आज पांच वर्ष से अधिक समय हो गई, इस बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, वैज्ञानिक चेतना, एकल शिक्षक विद्यालय का सर्वेक्षण, बेस लाइन सर्वेक्षण आदि किया गया है।

इसके पश्चात नई अस्थाई समिति प्रखण्ड कार्यकारणी बलियापुर में अध्यक्ष नरेंद्र महतो, सचिव में मो. मोकिम शेख, कोषाध्यक्ष रीना देवी, तथा कार्यकारिणी में रीटा धीवर, निमाई रजक, पुष्पिता महतो, जोशना देवी, कार्तिक आचार्य, ममता मंडल, संजीत भंडारी, मो. हकीमुद्दीन अंसारी तथा संरक्षक में हेमंत कुमार जायसवाल आदि साथी थे, आगे विस्तार किया जाएगा। भोला नाथ राम द्वारा सभी नई कार्यकारिणी को शुभ कामनाएं देते हुए उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने व सहयोग करने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद के पश्चात बैठक की कारवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *