ज्ञान विज्ञान समिति व पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ की प्रखण्ड स्तरीय बैठक संपन्न।

बाघमारा (धनबाद) : आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को बाघमारा प्रखण्ड कार्यालय के अंतर्गत ग्राउंड में ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के सम्मेलन व पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ बाघमारा धनबाद की बैठक गोविंद रवानी के अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन सचिव भोला नाथ राम द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्यरूप से नेतृत्वकारी साथी में सचिव भोला नाथ राम, संयुक्त सचिव सह पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ के अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी मौजूद थे। बैठक में प्रेरकों के वर्तमान स्थिति, सक्रिय साथियों के संदर्भ, 23 जुलाई को गोल्फ ग्राउंड में सभी सक्रिय प्रेरकों की सूची निर्माण तथा पद यात्रा, बाघमारा प्रखण्ड साक्षरता प्रेरक जो बी एल ओ व सुपरवाइजर में पुनः समायोजन, ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के सदस्यता, 3 अगस्त को सामाजिक कार्यकर्ता स्व. सुजाता के चौथी स्मरण दिवस, प्रखण्ड सम्मेलन व 11 अगस्त को जिला सम्मेलन को बैठक की गई। इस बैठक के सभी उपस्थित साथियों से उपरोक्त बैठक में चर्चा की गई कि साक्षरता आंदोलन में ज्ञान विज्ञान समिति की अहम भूमिका रही है, सभी पुराने कार्यकर्ता के स्थिति को जानना है उन्हें अपने साथ जोड़ना है, सभी सक्रिय प्रेरकों की बैठक गोल्फ ग्राउंड में 23 जुलाई को जिला स्तर पर प्रेरकों के बकाया मानदेय, समायोजन आदि मुद्दों को लेकर बैठक के पश्चात पद यात्रा करते हुए रणधीर वर्मा चौक तक जाएगी। ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्यता, प्रखण्ड सम्मेलन व जिला सम्मेलन को लेकर बैठक की जा रही है, आज बाघमारा प्रखण्ड का सम्मेलन के लिए बैठक है, जिले के उपाध्यक्ष मो. मुमताज अंसारी द्वारा कहा गया covid काल के पूर्व वर्ष 2019 में प्रखंड सम्मेलन किया गया था, Covid काल के वजह से देर हुई है, आज पांच वर्ष से अधिक समय हो गई, इस बीच शिक्षा, स्वास्थ्य , वैज्ञानिक चेतना, एकल शिक्षक विद्यालय का सर्वेक्षण, बेस लाइन सर्वेक्षण आदि किया गया है, इस दरम्यान हमारे बीच कई साथी नहीं रहे।

इसके पश्चात नई अस्थाई समिति प्रखण्ड कार्यकारणी बाघमारा में अध्यक्ष गोविंद रवानी, सचिव में सुनील कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष – योगेश्वर रवानी तथा कार्यकारिणी में मुमताज हंसरीव, अलखदेव शर्मा, अर्जुन रविदास, विनोद महतो, प्रवीण पांडेय व मनोज रवानी आदि साथी थे, आगे विस्तार किया जाएगा। संचालन कर रहे भोला नाथ राम द्वारा सभी नई कार्यकारिणी को शुभ कामनाएं देते हुए उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने व सहयोग करने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद के पश्चात बैठक की कारवाई की गई। इसके पश्चात सभी उपस्थित साथियों द्वारा साक्षरता प्रेरक जो पूर्व में बी एल ओ तथा पर्यवेक्षक थे उन्हें हटा दिया गया इस संदर्भ में पुनः समायोजन मतदाता निर्वाचन कार्यों के लिए बाघमारा प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवेदन देते हुए संतोष जनक बात – चित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *