झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) में धनबाद बरवाअड्ड़ा का लाल राजीव रंजन ने 15वां रेंक लाकर लहराया परचम।

धनबाद : दिनांक 25 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। कुल 342 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए चयनित किया गया है। कल्याणपुर निवासी स्व० नाग ऋषि रमण ( प्रसिद्ध LIC Agent Govindpur branch) के पुत्र एवं भूतपूर्व प्र.अ सह निकासी एवं व्ययन पदा. स्व० हुबलाल महतो के पौत्र राजीव रंजन ने Jharkhand Administrative service (JPSC) में 15 वां रैंक लाकर अपने परिजनों के साथ साथ समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनका प्रारंभिक पढ़ाई चेतना शिक्षण संस्थान में हुई उसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कूल से हुई फिर एनआईटी जमशेदपुर से इंजीनियरिंग किए और एक वर्ष तक टाटा कम्पनी में नौकरी कर फिर रिजाइन करके दिल्ली जाकर UPSC की तैयारी में लग गये उसके बाद रांची आकर तैयारी किए इसी बीच इनके पिता का निधन हो गया। राजीव रंजन ने जेपीएससी की पहली कोशिश में परीक्षा में सफलता हासिल किया। इनका विषय खोरठा था। पिता के देहांत के बाद इन्होंने घर में रहकर तैयारी कर रहे हैं। इनका छोटा भाई भी मेघावी छात्र है और वर्तमान में धनबाद कोर्ट में अधिवक्ता है। रिजल्ट घोषित के साथ ही क्षेत्र में उत्साह का माहोल है और बधाई देने वालों का तांता लगा है सुबह से ही उनके घर जाकर नेता, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और क्षेत्र के लोग बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। उनके बड़े भाई भाजपा युवा नेता हरिशंकर साव ने बताया राजीव रंजन शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है और स्व० चाचा नाग ऋषि रमण समेत पूरे परिवारजनों का सपना था कि राजीव ADMINISTRATIVE SERVICES में जाए, कड़ी मेहनत के कारण आज सफल हुए परिवार सहित पूरे क्षेत्र में जश्न का माहोल है और इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को यह सफलता आगे जाने के लिए प्रेरित करेगा।

बधाई देने वाले में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभातेसा महासभा के बलदेव महतो, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धर्मजीत सिंह, मासस नेता गणेश चौरसिया , कांग्रेस नेता सफीउद्दीन अंसारी, आजसू नेता सुनील शर्मा, शंकर महतो, शत्रुघ्न साव, जिप सदस्य प्रतिनिधि दिलीप चौधरी, भरत महतो, कुमार अमित, मुनाजिर अंसारी, मुकेश कुमार, सुरेश दशौंधी, राजकुमार साव, आशुतोष चौधरी, उपमुखिया प्रतिनिधि गोपाल महतो, राजेश चौधरी, राजु मंडल, अनुप चौधरी, मनोज पंडित , दीपक कुमार, दुबराज साव, कुंदन पांडेय, अरुण, तेज नारायण, जोशी आदि दर्जनों ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *