JPSC में 15वां रेंक लाने वाले राजीव को भाजपा, तेली समाज, LIC संघ और समाजसेवियों ने किया सम्मानित‌।

धनबाद : JPSC में 15वां रेंक लाने वाले LIC अभिकर्ता व समाजसेवी के पुत्र राजीव रंजन को बधाई शुभकामनाएं देने आज उनके आवास जाकर बधाई देने में भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, समाजसेवी शरत् दुदानी, अखिल भारतीय तेलिक साहु महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश साव, आयकर अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी व अलख निरंजन चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहन कुम्भकार व रामप्रसाद महतो, किसान मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रांत उपाध्याय, प्रखंड प्रमुख निर्मला देवी, उप प्रमुख प्रतिनिधि संतोष साव, समाजसेवी डीएन सिंह, जेएमएम युवा मोर्चा जिला सचिव शंकर महतो, भाजपा जिला मंत्री आशिष मुखर्जी, संतलाल प्रमाणित, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, विश्वजीत मुखर्जी, अरविंद पाठक, बिरंची सिंह, शैलेन मंडल, सपन बनर्जी, राघव तिवारी, दीपक यादव, मिन्टु साव, LIC अभिकर्ता महेश चौधरी, सुनील पांडेय, विजय राय, काजल मंडल, जयनगर मुखिया साधु हाजरा, झामुमो नेता पैगाम अलि, श्याम तिवारी, शंकर महतो, तालेबर महतो, पिंकू महतो के साथ परिजनों में गौरी शंकर साव, दीपक कुमार साव, रविशंकर, हरिशंकर साव, रोहित रंजन आदि दर्जनों थे। राजीव की 12वीं तक की पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कूल के बाद एनआईटी जमशेदपुर से इंजीनियरिंग करने के पश्चात दिल्ली और रांची से UPSC की तैयारी की इस दौरान उन्होंने अपने पिता को खोया उनके साथ उनका पूरा परिवार खड़ा रहा और अपने पहले प्रयास में JPSC में 15वां रेंक लाकर परिवार समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

उनके परिजनों ने बताया कि एकाग्रता, कठिन परिश्रम के कारण राजीव को सफलता मिली इससे इस क्षेत्र के युवा वर्ग जो तैयारी में लगे हैं उन सबको प्रेरणा मिलेगा और उर्जा का संचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *