करम परब में बहने आज उपवास कर करम एकादशी व्रत मनाएंगी।

गोड्डा : पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पीपरा पंचायत होपनाटोला गांव में आज कुंवारी बहन सब (करमैती) ने संजत मनाई। डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची कुड़मालि विभाग स्नातकोत्तर की छात्रा सोनी महतो ने बताई कि कुड़मि समुदाय का बारह मासे तेरह परब होता है उसी में एक करम परब है और कुड़मि के सभी परब प्रकृति से जुड़ा कृषि आधारित परब होता है। झारखंड के अलावे बंगाल, उड़ीसा, आसाम में कुड़मि समुदाय के लोग करम परब हर्षोल्लास के साथ मनाते है, जावा डाली आज से छः दिन पूर्व उठाकर लायी थी बहन लोग बहुत ही लालन पालन के साथ जावा को रोज सुबह शाम बेड़हा कर करम गीत गाती है जावा उठाकर अपने अपने नाम की जो जावा डाली में खूंटी गाड़ी है उसी दिन से बहुत ही परहेज के साथ खाना खाई आज संजत के दिन सबसे पहले घर द्वार को साफ सुथरा करके सभी करमैती बहन सब दहंगी के साथ नदी नहाने जाती है नहा-धोकर अपने पुरखा देवा भूता के नाम पर पांच दतवन, खीरा पता, हल्दी, तेल सभी लोग चढ़ाती है आज आरवा खाकर कल करम एकादशी व्रत के दिन उपवास करेगी भाई सब करम डाली लेकर आयेगा और रात में करम डाल पूजने के बाद फलहारी कर सकती है।

करम परब बहने भाई के सुख समृद्धि व लंबे आयु की कामना करती है हँसी खुशी जीवन यापन हो बहने यही दुआ मांगती है। करम परब प्रकृति की सृजन शक्ति का पर्व में बहने जावा को मां के रूप में लालन पालन करती है देहो देहो करम गोसाई दिहा गो आशीष भइया हामर जियतय लाखो बरिस इसी तरह गीत गाकर जावा को जगाई आज संजत की कल उपवास कर एकादशी व्रत मनायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *