संयुक्त किसान मोर्चा की आह्वान पर कई राजनीतिक दलों के नेता का पुतला फूंक जाएगा जिसको लेकर बरमसिया में बैठक हुआ सम्पन्न।

संवाददाता : महेंद्र महतो

बोकारो : बोकारो जिले के चन्दनकियारी में संयुक्त किसान मोर्चा की आह्वान पर 13 अगस्त 2025 को देशव्यापी मार्च और ट्रंम व मोदी का पुतला जलाकर कॉरपोरेट भारत छोड़ो दिवस की सफल बनाने को लेकर रविवार को स्थान नेताजी चौक दुबेकाटा, बरमसिया के आयोजित बैठक का अध्यक्षता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को चन्दनकियारी के बैंक ऑफ इंडिया के सामने से हरदयाल शर्मा चौक, चन्दनकियारी तक पैदल मार्च कर डोनाल्ड ट्रंम व नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर आक्रोश वक्त करेंगे।

मौके पर हरिपद महतो, धुर्जटी घोष, मजबुल रहमान, अब्दुल हमीद अंसारी, अबुल हुसैन अंसारी, लखण रजवार, कार्तिक महतो, आनन्द रजवार, गोकुल रजवार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *