शिक्षक पात्रता नियमावली 2025 में संशोधन हो नहीं तो क्रमबद्ध आंदोलन।

गोड्डा : शिक्षक पात्रता नियमावली 2025 में कुड़मालि व अन्य जनजातीय भाषा को शामिल नहीं रखे जाने से आहत गोड्डा जिला कुड़मि समाज का आनलाइन बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता वरीय समाजसेवी अखिल भारतीय आदिवासी कुड़मि महासभा के संस्थापक सदस्य संजीव महतो ने किया वहीं संचालन कुड़मि विकास मोर्चा के गोड्डा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने किया। शिक्षक पात्रता नियमावली संशोधन को लेकर सोमवार को कुड़मि समाज की ओर से आवेदन सौंपा जाएगा। सरकार इस पर निर्णय नहीं लेती है तो उसके बाद अगला रणनीति तैयार कर उग्र आंदोलन की और समाज अग्रसर होगा।

मौके पर समाज के वरीय प्रधान प्रवक्ता दीपक महतो, चन्द्रशेखर महतो, रविशंकर महतो, रमेश महतो, गौतम कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, उदय महतो, लालजी महतो, सोनू महतो, दिलीप महतो, अभिषेक महतो, जगन्नाथ महतो, राधे महतो, अजय महतो कमलेश महतो उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *