शिक्षकों की कमी व जर्जर भवन को लेकर अविभावकों द्वारा उपायुक्त धनबाद को अवगत कराया गया।

खरिकाबाद (कुसुंडा) : आज दिनांक 6 मई 2025 को को मध्य विद्यालय खरिकाबाद के प्रबंधन समिति व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अविभावकों द्वारा आज पुन : समाहरणालय धनबाद में जिला अधीक्षक कार्यालय धनबाद में पूर्व में दिए गए पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, पुनः शिक्षकों की कमी तथा विद्यालय मरम्मती को लेकर पत्र दिया गया। जिला अधीक्षक कार्यालय में संतोष जनक बात चित नहीं होने पर जनता दरबार में उपायुक्त (धनबाद) से मिलकर विद्यालय की स्थिति पर जानकारी दी गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रूबी देवी द्वारा कहा गया कि विद्यालय में पूर्व तीन शिक्षक थे, 12 दिसंबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर खरिकाबाद में छात्र – छात्राओं के पठन – पाठन हो रही समस्याओं का अवगत कराया गया था, विद्यालय में लगभग 225 बच्चे पढ़ाई कर रहें जिसमें एक प्रभारी प्रधानाध्यापक और दो शिक्षक वर्ग का संचालन करते है वहीं अब प्रभारी प्रधानाध्यापक को अन्य विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया गया है। अब विद्यायल में दो ही शिक्षक है। जिससे विद्यालय में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है और अविभावक गण भी परेशान है। उपायुक्त मैडम द्वारा आश्वाशन दिया गया जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भोला नाथ राम, अविभावकों मे गीता कुमारी, देवंती देवी, गौरी कुमारी, पेनिया देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, अनीता देवी, राजेश भुइया, रेखा देवी व सीमा देवी मौजूद थी।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *