खरिकाबाद : आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को मध्य विद्यालय खरिकाबाद के विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्रामीणों व ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय धनबाद में जिला शिक्षा अधिकारी निशु कुमारी व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार सर से मिलकर मध्य विद्यालय खरिकाबाद के छात्र – छात्राओं के पठन – पाठन हो रही समस्याओं को अवगत कराया गया, उपस्थित बहनों द्वारा कहा गया कि विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 225 से अधिक है, कुल तीन शिक्षक कार्यरत है जिसमें एक प्रभारी प्रधानाध्यापक और दो शिक्षक वर्ग का संचालन करते है जिसके कारण पठन – पाठन के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा आश्वाशन दिया गया कि तत्काल एक शिक्षक विद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी तथा फरवरी – मार्च में सभी विद्यालयों शिक्षकों की कमी की पूर्ति कर दी जाएगी।
इस अवसर पर ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के सचिव भोला नाथ राम, मधेश्वर नाथ भगत तथा विद्यालय परिवार के रूबी देवी, रिंकू देवी, राजकुमारी देवी, पूजा देवी, उमा देवी, ममता देवी, कविता देवी, गुड़िया देवी आदि लोग मौजूद थे।
Read More…..
- पिकअप वैन की चपेट में आने से 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
- पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लाभुकों ने किया हंगामा।
- पुलिस प्रशासन ने पुलिस ठहराव केंद्र का किया निरीक्षण।
- फेडरेशन ने दिल्ली में जातिगत जनगणना कराने की उठाई मांग- गिरिजेश्वर।
- बंगलादेश में सनातनी हिन्दू धर्मावलंबी के नरसंहार के खिलाफ भारत सरकार अविलंब सैनिक कार्रवाई करे।