रामगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिले के एक सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की प्रदेश अध्यक्षा सिंधु झा ने झंडोत्तोलन किया। अनुसूचित जाति से आने वाले हाड़ी समाज के तत्वधान में आयोजित इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ने उपस्थित होकर सिंधु झा ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी देने के बाद अपने संबोधन में कहा की देश की आजादी हमें खुशियों के साथ देश की तरक्की में योगदान और सभी लोगों को साथ लेकर चलने जैसी कई नई जिम्मेवारियों का बोध भी करवाती है। झंडोत्तोलन के बाद लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सत्यजीत चौधरी, हाड़ी समाज की प्रदेश अध्यक्षा आशा देवी, राजीव झा, प्रगति ठाकुर भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन सोस्थी हरी ने किया। सचिव आशा देवी, कोषाध्यक्ष शीला देवी, नेहा पांडे, ममता देवी, गीता देवी इत्यादि दर्जनों महिला पुरुष की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।