सिर्फ़ एक शिक्षक के बदौलत चल रहे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, दो – दो शिक्षकों का किया मांग।

धनबाद : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा धनबाद और बोकारो जिले के वैसे सभी सरकारी विद्यालय जहां पर कई वर्षों से सिर्फ एक सहायक शिक्षक के बदौलत विद्यालय संचालित हो रहा वहां पर कम से कम दो शिक्षकों का पदस्थापित करने की मांग किया है। जेएलकेएम धनबाद मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि अभी वर्तमान में हमारे झारखंड राज्य के ख़ास करके ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 8788 सरकारी विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक कार्यरत हैं। शैक्षणिक कार्यों के अलावा विद्यालय से संबंधित अनेक कार्यों का भार एकलौते शिक्षक पर रहते हैं। इससे हमारे धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर, बलियापुर, टुंडी, बाघमारा आदि प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के गुणवत्ता शिक्षा प्रभावित हो रहा है। जबकि पूर्व में ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह के द्वारा धनबाद के उपायुक्त और संबंधित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को उक्त विद्यालयों में अप्रेल महिने तक जिला स्थापना समिति की बैठक कर वैसे विद्यालयों में दो शिक्षकों का पदस्थापित करने का स्पष्ट निर्देश प्राप्त है लेकिन अभी तक धनबाद जिले अंतर्गत बलियापुर गोविंदपुर सहित वैसे सभी विद्यालयों में नया शिक्षकों का पदस्थापित नहीं किया गया है।

रंजीत महतो ने कहा कि अगर एक महीने के भीतर हमारे धनबाद जिले अंतर्गत सभी प्रखंडों के एकलौते शिक्षक वाले सरकारी विद्यालयों में दो दो शिक्षकों का अगर नियुक्ति नहीं किया जाएगा, तो जिले अंतर्गत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक और झारखंड राज्य स्तरीय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कार्यालयों में लोकतांत्रिक तरीके धरना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *