सुजाता स्मृति दिवस को लेकर प्रेस – वार्ता की गई।

सिंदरी, 30 जनवरी : ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद की बैठक रांगामाटी, सिंदरी में हेमंत कुमार जयसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर “संवाददाता सम्मेलन” की गई। 3 अगस्त को सुजाता स्मृति दिवस के अवसर पर चौथी श्रद्धांजलि सभा, नेत्रदान शिविर, रक्त दान शिविर, स्वास्थ्य परिचर्चा आदि विषय को लेकर आयोजित की गई। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार सिंह ने कहा कि दिवंगत विज्ञान शिक्षिका सुजाता की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी, मरणोपरांत उनके नेत्र को उनके पति और समाजसेवी विकास कुमार ठाकुर ने रिम्स रांची में दान कर दिया था। उनके दोनों नेत्र दो व्यक्ति को लगा और उन दोनों व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में नई रौशनी आई। राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जयसवाल ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में स्वास्थ्य परिचर्चा भी होगी। परिचर्चा को केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद के सेवानिवृत चिकित्सक डा. सुनील सिंहा संबोधित करेंगे। ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव भोला नाथ राम ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षिका सुजाता की श्रद्धांजलि सभा में पूरे जिले से संगठन से साथी आयेंगे। आयोजन समिति के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि सुजाता का सामाजिक जीवन में बड़ा योगदान रहा है इसलिए उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर और नेत्रदान शिविर लगाया जा रहा है। सुजाता को सच्ची श्रद्धांजलि देने का यही तरीका संगठन ने चुना है।

3 अगस्त के श्रद्धांजलि सभा में ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. काशी नाथ चटर्जी, प्रो. दीपक कुमार सेन, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सुनील सिंहा, बी आई टी सिंदरी के वरीय प्रशासकीय पदाधिकारी बी डी यादव, संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि सिंह मुख्य वक्ता होंगे। आयोजन समिति की बैठक में जनवादी महिला समिति की नेत्री रानी मिश्रा, वरिष्ठ नेत्री शकीला बानो, नगर अध्यक्ष सविता देवी, उपाध्यक्ष बासुमति स्वेन, जनवादी लेखक संघ के राज नारायण तिवारी, ठेका मजदूर यूनियन के सिंदरी शाखा के महासचिव गौतम प्रसाद, सचिव सूर्य कुमार सिंह, सुबल दास, संगठन के सदस्य प्रफुल्ल कुमार स्वेन, शिबू राय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *