जोड़ापोखर : लोदना मल्लाह पट्टी ग्राउंड में दो दिवसीय स्व. पप्पु हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। लगभग हजारों दर्शकों से खचाखच भरे मल्लाह पट्टी ग्राउंड में फाइनल का मुकाबला स्व. संजय हाड़ी मेमोरियल क्लब भागा बनाम मोहन बाबा क्लब तिलाईबानी बस्ती के बीच हुआ। फाइनल मैच संघर्षपूर्ण मुकाबले के साथ खेला गया। खेल के दौरान मैच का निर्णय नहीं हो पाया। ट्राइब्रेकर में भी दोनों टीमें बरबारी पर रही। अंततः निर्णायक द्वारा फाइनल मैच निर्णय टॉस के जरिये किया गया. जिसमें स्व. संजय हाड़ी मेमोरियल क्लब भागा ने टॉस जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनबाद महानगर ध्रुव कुमार हरि ने ट्रॉफी एवं क्रमशः 20 हजार और 15 हजार नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच तिलाईबानी बस्ती टीम के साहिल राजवार और मैन ऑफ़ द सीरीज भागा के अफताब और बेस्ट गोलकीपर भागा के सनातन रहे। स्व. पप्पु हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता के एकेडमी लोदना द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया। मैच में रेफरी की भूमिका में सुरेश हरि, सुरेश मांझी एवं सूरज हरि, ने निभायी।
मैच में समाजसेवी मो. अली अहमद साहब, ब्राह्मदेव पासवान, सोहन महतो, राजेश हरि, राहुल हरि, जगदीश हरि, राजू हरि, नरेंद्र हरि, बलराम हरि, अजित बाउरी, कुणाल हरि, प्रकाश हरि आदि लोग शमिल हुए। मैच का संचालन गुड्डू महतो एवं प्रेम महतो ने किया. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में समिति के अमित हाड़ी, आशीष हाड़ी, मंटू माली, सुनील हाड़ी,आकाश हाड़ी, सुमित, गौतम,बादल, फिरोज, मलिंगा,कारू, रोहित, विकास, गुड्डू महतो आदि लोग शमिल थे।
