टाईगर अनिल महतो हत्याकांड के विरोध में गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग चानकु महतो चौक रंगमटिया जाम रहा।

गोड्डा : कांके रांची में झारखंड आंदोलनकारी पूर्व जिला परिषद सदस्य टाईगर अनिल महतो जी का सरेआम हत्या कर दी गई। जिसके विरोध में झारखंड के विभिन्न हिस्से में बंद और सड़क जाम आक्रोशित जनमानस द्वारा किया गया। गोड्डा में भी कुड़मी समुदाय के संगठन व आजसू पार्टी के नेतृत्व में गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग के रंगमटिया में चानकु महतो स्टेचू के करीब भयानक सड़क जाम लगा रहा। सभी झारखंड सरकार होंश में आओ, हेमंत सोरेन स्तिफा दो , झारखंड सरकार हाय हाय, हत्यारों को फांसी दो आदि नारे लगा रहे थे। सड़क जाम में जुटे स्थानीय लोगों और आजसू नेता संजीव महतो आदि से मौके पर पहुचे गोड्डा डीएसपी व स्थानीय थाना के अधिकारियों ने उनके मांग पर त्वरित पहल का भरोसा दिया और कहा कि अपराध के खिलाफ जांच व कार्रवाई की जायेगी। अधिकारियों ने कहा कि नेशनल हाईवे व गोड्डा का मुख्य मार्ग बंद रहने के कारण आमलोग को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और आपका आवाज उच्चाधिकारियों व सरकार तक पहुंचाया जायेगा, धुप गर्मी के कारण आम लोग ज्यादा ही परेशान हो रहे हैं इसलिए अब सड़क जाम समाप्त किया जाय प्रशासन की सहानुभूति आप सबों के साथ है। सड़क अवरुद्ध किये जाने के कारण घंटो आवाजाही बाधित रही सैकड़ों वाहन घंटों खड़े रहे। सड़क बंद समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बंद किया गया था किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और प्रशासन और आंदोलनकारी बीच साकारात्मक वार्ता के उपरांत सड़क जाम समाप्त हुआ।

उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व आंदोलनकारियों के सहयोग से आहिस्ता आहिस्ता सड़क जाम में फंसे वाहनों को गंतव्य की ओर प्रस्थान कराकर आवाजाही जारी कराया। मौके पर आजसू पार्टी, भाजपा, लोजपा, जेएलकेएम के साथ ही टोटेमिक कुड़मि विकास मोर्चा, अखिल भारतीय आदिवासी कुड़मि महासभा, आदिवासी कुड़मि समाज आदि विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया था। बंद का नेतृत्व आजसू नेता संजीव कुमार महतो ने किया जबकि मौके कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, किशोर कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, आर्यन चंद्रवंशी, टीकलाल साह, रमेश, सोनु, दशरथ, संदीप, मिथुन, गौतम, पंकज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *