शहीद चानकु महतो के 169वां शहादत दिवस पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि।

गोड्डा : आज दिनांक 15 मई 2025 को गोड्डा जिला सदर प्रखंड अंतर्गत रंगमटिया स्थित स्मारक पर हूल फाउंडेशन के तत्वावधान में हूल क्रांतिवीर शहीद चानकु महतो 169वां शहादत दिवस पर उन्हें फूल माला धूप अगरबत्ती पानी लेकर श्रद्धांजलि दी गई। कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि शहीद चानकु महतो का जन्म 09 फरवरी 1816 को रंगमटिया गांव में हुआ था इनके पिता नाम कारू महतो माता का नाम बड़की महताइन था शहीद चानकु महतो का नारा था “आपोन माटी आपोन दाना पेट काटी निहिं देब खजाना” द्वारा लोगों के बीच मशाल जलाये रखने का काम किया था शहीद चानकु महतो कुड़मी स्वशासन ब्यवस्था में रंगमटिया गांव के प्रधान व इलाके के परगनैत थे इन्होंने ब्रिटिश शासन के विरूद्ध गोड्डा और आसपास के इलाकों में 1853-54 के आसपास समय से ही स्थानीय लोगों को एकजुट कर अंग्रेजों के दमनकारी नीतियों का विरोध कर संथाल हूल 1855-56 में सिद्धो कान्हू को नेतृत्वकर्ता मानते हुए विद्रोह का समर्थन किए थे जो 30 जून 1855 के बाद “हुल” नाम से जाना गया और इतिहास में दर्ज हुआ।

15 मई 1856 को अंग्रेजों द्वारा सरेआम राजकचहरी के समीप कझिया नदी के किनारे एक पेड़ में फांसी पर लटका कर मार दिया जाता है झारखंड सरकार से मांग करते हैं शहीद चानकु महतो के जीवनी को भी स्कूल व काॅलेज के पाठ्यक्रम मे शामिल किया जाए ताकि चानकु महतो के इतिहास को बच्चे से लेकर बड़े तक जान सके। मौके पर उपस्थित हुल फाउंडेशन के किशोर कुमार महतो, कुड़मी विकास मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महतो, छात्र सचिव सोनू महतो, रमेश महतो, दयानंद भारती, संदीप महतो, मिथुन महतो, कुंदन महतो, गौतम महतो, अनुज महतो, मदन महतो, रंजित महतो, मुन्ना महतो आदि लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *